सम्मान समारोह ग्वाल महासभा झाँसी


हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाऐ

*अखिल भारतीय ग्वाल महासभा जिला झांसी* को जिन्होंने अपने उद्देश्यों की पूर्ति करते हुए एक बार फिर से लगातार 10वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।। एवं बुजुर्गों का मंच से सम्मान किया  महासभा के इस मंच पर महिला शशक्तिकरण को सम्मान दिया, कार्यक्रम में झाँसी सहित दिल्ली,इंदौर,हरदा, गुना,बीना,मुंगावली,शाजापुर ललितपुर, सागर, शिवपुरी,बदरबास,करैरा,
बजरंगगढ़,आदी जगहो से आये समाज के लोगो ने सहभागिता की। इस सफल आयोजन मे ग्वाल समाज की महिलाऐ भी विभिन्न छावनियो से आई हुई थी.  सफल आयोजन  के लिए अखिल भारतीय ग्वाल महासभा झांसी की समस्त टीम बधाई और प्रशंशा के पात्र हैं जिनकी मेहनत से यह आयोजन सफल हो सका। इसके अलावा मंच से राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल जी ने अपनी सेवानिवृत्ति उपरांत समस्त ग्वाल बंधुजनों के बीच आह्वान किया कि अब ग्वाल महासभा मध्यप्रदेश की राजधानी  भोपाल में अपनी सामाजिक शक्ति के साथ प्रदर्शन करेगी और जोरशोर के साथ भोपाल में आगामी भविष्य की कार्य योजना के तहत हुजूम उमड़ेगा। आप सभी इस आयोजन में सहभागी प्रदान कर समाज को बुलंदियों पर पहुचाने में अपना योगदान दे। इस आह्वान को सभी ने सराहा ओर भोपाल में ग्वालो का हुजूम देखने को मिलेगा। इस अमिट आह्वान को सभी सफल बनाएंगे। इसके अलावा आज के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल जी के सेवानिवृत्त होने पर उनका सभी समाज बंधुजनों ने आत्मीय अभिनदंन किया गया। किसी ने फूलमाला पहनाई तो किसी ने स्मृति चिन्ह भेँट किया। अंत मे सभी ग्वाल बंधुजनों ने मिलकर सहभोज में भाग लिया



https://plus.google.com/109229060946611477236/posts/WSsUj6uRK2a

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अखिल भारतीय ग्वाल महासभा

ग्वाला वीर सिपाही कालूराम गवली