ग्वाल महासभा का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन
*समाज में नए बदलाव का संकेत है ग्वाल महासभा का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन : श्री गुप्त*
*ग्वाल महासभा के विवाह सम्मेलन में 51 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, ग्वाल जागृति संदेश स्मारिका का हुआ विमोचन*
*राजू यादव ग्वाल* (पत्रकार)
राष्ट्रीय प्रवक्ता अ.भा.ग्वाल महासभा
शिवपुरी-समाज कोई भी हो लेकिन उसमें समता और समरसता तभी आती है जब वह संगठित होता है ग्वाल समाज में यह देखने को मिल रहा है कि झांसी में उमड़ा यह सैलाब ग्वाल समाज में नए बदलाव का संकेत है जो आने वाले समय में अपनी सामाजिक पृष्ठभूमि से कहीं उठकर राजनैतिक क्षेत्र में भी अपनी पकड़ बनाएगा और समाज इस धुरि को बनाए रखने में अपनी भूमिकानिभाएगा, फिजूलखर्ची रोकने का यह अनूठा मार्ग सामूहिक विवाह सम्मेलन है जिसमें ग्वाल समाज के 51 जोड़े नए जीवन की शुरूआत करेंंगें, इन्हे अनेकों उपहार और हजारों लोगों का अर्शीवाद मिला है ऐसे ही सुखद भावी जीवन की अनेकोनेक शुभकामनाऐं। उक्त उद्गार प्रकट किए वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तम्भकर यशोवर्धन गुप्त ने जो स्थानीय ग्वालटोली हंसारी में अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के बैनर तले आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं *ग्वाल जागृति संदेश स्मारिका भाग-3* के विमोचन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विशेष रूप से मॉं बीजासेन देवी उपासक देवी मुन्नीबाई का सानिध्य भी आयोजन समिति व उपस्थित ग्वाल बन्धुजनो को मिला। कार्र्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदीप सराबगी क्रीड़ा भारती बुन्देलखण्ड, पार्षद अरविन्द वर्मा बिस्सु, अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल, संयोजक आर.के.हांस, युवा अध्यक्ष यश ग्वाल, प्रवक्ता राजू ग्वाल शिवपुरी, पार्षद ललितपुर संजय ग्वाल, नपा उपाध्यक्ष जावद नीमच श्रीमती पुष्पा रायठौर, संरक्षक धर्मपाल सागर, विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष राजेन्द्र ग्वाल तालपुरा, बुन्देलखण्ड अध्यक्ष तरूण मोनू ग्वाल, उप्र इकाई अध्यक्ष सूरजप्रसाद, युवा इकाई मप्र अध्यक्ष रामसरकार, ललितपुर युवा उप्र अध्यक्ष अरविन्द ग्वाला, उपाध्यक्ष मौनी पहलवान, महासचिव कमल सिंह वानिये, युवा जिला अध्यक्ष कोमल ग्वाल, कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह, ग्वाल महासभा जिलाध्यक्ष झांसी रामकिशन ग्वाल, गुना जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण हिंनवार, शिवपुरी जिला अध्यक्ष दुर्गा ग्वाल, सागर जिला अध्यक्ष दुलारे उस्ताद थंमार, प्रदेश महामंत्री गुना से गणेश ग्वाल, इंदौर से कैलाश थंमार, नीमच से पटेल साहब, शाजापुर से लक्ष्मीनारायण हिंनवार, आगर मालवा से डॉ दशरथ मसानिया, शुजालपुर से राकेश जी, ललितपुर से शंकर दीवान, दिनेश हिंनवार, राजस्थान से हरी रैकवार शिवगंज, हरीश रैकवार कोटा, व्यावर से ब्रह्मप्रकाश कुमिया, महारष्ट्र से भी अतिथि मौजूद थे। इसके अलावा युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के संगठन मंत्री मनोज ग्वालवंशी मनु, उपाध्यक्ष पवन रियार, महासचिव महेंद्र ग्वाल बीना एव सागर ग्वाल छावनी से संभागीय अध्यक्ष शंकर पहलवान, जिला अध्य्क्ष युवा मोनू रौतेले, देव ग्वाल ओर उनकी 60 सदस्यीय टीम का इस कार्यक्रम में अभिन्न सहयोग ग्वाल महासभा झांसी को मिला जिसके लिए इन युवा समाज सेवको का दिल आभार माना गया। इन सभी के अतिरिक्त तालपुरा से राजेन्द्र सागर, राजेन्द्र रियार, राकेश रियार, विनोद गुजेले, आज़ाद जी, मुन्ना जी आदि सहित अन्य ग्वाल बन्धुजन कार्यक्रम में सपरिवार शामिल रहे ओर सभी ने मिलकर इस दौरान नव दांपत्य जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान किया गया। संचलान राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू ग्वाल, प्रधान महासचिव सुन्दर ग्वाला व संभागीय अध्यक्ष मोनू तरुण गुजेले और महासचिव संजीव ग्वाल ने संयुक्त रूप से किया जबकि आभार प्रदर्शन विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष राजेन्द्र ग्वाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथिद्वयों द्वारा *ग्वाल जागृति संदेश स्मारिका भाग-3 का विमोचन भी किया गया* जिसकी भूरि-भूरि सराहना भी की गई। इन सभी के अलावा अन्य प्रदेश, देश के पदाधिकारी व सदस्यगण सहित ग्वाल समाज की विभिन्न छावनियों के ग्वाल बन्धुजन शामिल होकर नव-दांपत्य जीवन को आर्शीवाद देने के लिए सपरिवार मौजूद रहे।
*हनीमून पैकेज मिला उपहार में*
विवाह सम्मेलन में बंधे नव विवाहित 51 जोड़ों के लिए प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पचमढ़ी में आगामी अप्रैल माह में दो दिनों के लिए हनीमून पैकेज की घोषणा होटल व्यावसायी दिनेश मोरिया, उनके बड़े भाई गोविन्द मोरिया व चाचा रवि मोरिया द्वारा की गई जिन्होंने आर्शीवाद स्वरूप पचमढ़ी में स्थित प्रसिद्ध होटल आम्रपाली में दो दिनो के लिए रहने, ठहरने एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। इस उपहार पर पाण्डाल में तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उपहादाताओं के प्रति अभिभावदन किया गया।
*आगामी विवाह सम्मेलन 2019 सागर में होने की हुई घोषणा*
झांसी में आयोजित ग्वाल महासभा के द्वितीय विवाह सम्मेलन के दौरान आगामी आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में मप्र के सागर जिले में आयोजित करने की घोषणा सकल समाज सागर एवं ग्वाल महासभा सागर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने की घोषणा हुई। सकल समाज सागर के महेश महाते व लखन मोरिया ने बताया कि आगामी 10 फरवरी 2019 को 61 जोड़ो के साथ स्थान सदर बाजार सागर में आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन इसी स्वरूप में आयोजित होगा जो शिवपुरी और झांसी में आयोजित हुआ। विवाह सम्मेलन की घोषणा पर आयोजनकर्ता सागर ग्वाल महासभा एवं सकल समाज को मौके पर ही नगदी राशि के उपहारों की घोषणा भी हुई जिसके प्रति सागर आयोजकों द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।
प्रस्तुती
रवि ग्वाल मुंगावली
9826842867
*ग्वाल महासभा के विवाह सम्मेलन में 51 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, ग्वाल जागृति संदेश स्मारिका का हुआ विमोचन*
*राजू यादव ग्वाल* (पत्रकार)
राष्ट्रीय प्रवक्ता अ.भा.ग्वाल महासभा
शिवपुरी-समाज कोई भी हो लेकिन उसमें समता और समरसता तभी आती है जब वह संगठित होता है ग्वाल समाज में यह देखने को मिल रहा है कि झांसी में उमड़ा यह सैलाब ग्वाल समाज में नए बदलाव का संकेत है जो आने वाले समय में अपनी सामाजिक पृष्ठभूमि से कहीं उठकर राजनैतिक क्षेत्र में भी अपनी पकड़ बनाएगा और समाज इस धुरि को बनाए रखने में अपनी भूमिकानिभाएगा, फिजूलखर्ची रोकने का यह अनूठा मार्ग सामूहिक विवाह सम्मेलन है जिसमें ग्वाल समाज के 51 जोड़े नए जीवन की शुरूआत करेंंगें, इन्हे अनेकों उपहार और हजारों लोगों का अर्शीवाद मिला है ऐसे ही सुखद भावी जीवन की अनेकोनेक शुभकामनाऐं। उक्त उद्गार प्रकट किए वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तम्भकर यशोवर्धन गुप्त ने जो स्थानीय ग्वालटोली हंसारी में अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के बैनर तले आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं *ग्वाल जागृति संदेश स्मारिका भाग-3* के विमोचन कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विशेष रूप से मॉं बीजासेन देवी उपासक देवी मुन्नीबाई का सानिध्य भी आयोजन समिति व उपस्थित ग्वाल बन्धुजनो को मिला। कार्र्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रदीप सराबगी क्रीड़ा भारती बुन्देलखण्ड, पार्षद अरविन्द वर्मा बिस्सु, अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल, संयोजक आर.के.हांस, युवा अध्यक्ष यश ग्वाल, प्रवक्ता राजू ग्वाल शिवपुरी, पार्षद ललितपुर संजय ग्वाल, नपा उपाध्यक्ष जावद नीमच श्रीमती पुष्पा रायठौर, संरक्षक धर्मपाल सागर, विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष राजेन्द्र ग्वाल तालपुरा, बुन्देलखण्ड अध्यक्ष तरूण मोनू ग्वाल, उप्र इकाई अध्यक्ष सूरजप्रसाद, युवा इकाई मप्र अध्यक्ष रामसरकार, ललितपुर युवा उप्र अध्यक्ष अरविन्द ग्वाला, उपाध्यक्ष मौनी पहलवान, महासचिव कमल सिंह वानिये, युवा जिला अध्यक्ष कोमल ग्वाल, कार्यकारिणी सदस्य अमर सिंह, ग्वाल महासभा जिलाध्यक्ष झांसी रामकिशन ग्वाल, गुना जिला अध्यक्ष प्रेम नारायण हिंनवार, शिवपुरी जिला अध्यक्ष दुर्गा ग्वाल, सागर जिला अध्यक्ष दुलारे उस्ताद थंमार, प्रदेश महामंत्री गुना से गणेश ग्वाल, इंदौर से कैलाश थंमार, नीमच से पटेल साहब, शाजापुर से लक्ष्मीनारायण हिंनवार, आगर मालवा से डॉ दशरथ मसानिया, शुजालपुर से राकेश जी, ललितपुर से शंकर दीवान, दिनेश हिंनवार, राजस्थान से हरी रैकवार शिवगंज, हरीश रैकवार कोटा, व्यावर से ब्रह्मप्रकाश कुमिया, महारष्ट्र से भी अतिथि मौजूद थे। इसके अलावा युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के संगठन मंत्री मनोज ग्वालवंशी मनु, उपाध्यक्ष पवन रियार, महासचिव महेंद्र ग्वाल बीना एव सागर ग्वाल छावनी से संभागीय अध्यक्ष शंकर पहलवान, जिला अध्य्क्ष युवा मोनू रौतेले, देव ग्वाल ओर उनकी 60 सदस्यीय टीम का इस कार्यक्रम में अभिन्न सहयोग ग्वाल महासभा झांसी को मिला जिसके लिए इन युवा समाज सेवको का दिल आभार माना गया। इन सभी के अतिरिक्त तालपुरा से राजेन्द्र सागर, राजेन्द्र रियार, राकेश रियार, विनोद गुजेले, आज़ाद जी, मुन्ना जी आदि सहित अन्य ग्वाल बन्धुजन कार्यक्रम में सपरिवार शामिल रहे ओर सभी ने मिलकर इस दौरान नव दांपत्य जोड़ों को आर्शीवाद प्रदान किया गया। संचलान राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू ग्वाल, प्रधान महासचिव सुन्दर ग्वाला व संभागीय अध्यक्ष मोनू तरुण गुजेले और महासचिव संजीव ग्वाल ने संयुक्त रूप से किया जबकि आभार प्रदर्शन विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष राजेन्द्र ग्वाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथिद्वयों द्वारा *ग्वाल जागृति संदेश स्मारिका भाग-3 का विमोचन भी किया गया* जिसकी भूरि-भूरि सराहना भी की गई। इन सभी के अलावा अन्य प्रदेश, देश के पदाधिकारी व सदस्यगण सहित ग्वाल समाज की विभिन्न छावनियों के ग्वाल बन्धुजन शामिल होकर नव-दांपत्य जीवन को आर्शीवाद देने के लिए सपरिवार मौजूद रहे।
*हनीमून पैकेज मिला उपहार में*
विवाह सम्मेलन में बंधे नव विवाहित 51 जोड़ों के लिए प्रसिद्ध पर्यटक स्थल पचमढ़ी में आगामी अप्रैल माह में दो दिनों के लिए हनीमून पैकेज की घोषणा होटल व्यावसायी दिनेश मोरिया, उनके बड़े भाई गोविन्द मोरिया व चाचा रवि मोरिया द्वारा की गई जिन्होंने आर्शीवाद स्वरूप पचमढ़ी में स्थित प्रसिद्ध होटल आम्रपाली में दो दिनो के लिए रहने, ठहरने एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। इस उपहार पर पाण्डाल में तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उपहादाताओं के प्रति अभिभावदन किया गया।
*आगामी विवाह सम्मेलन 2019 सागर में होने की हुई घोषणा*
झांसी में आयोजित ग्वाल महासभा के द्वितीय विवाह सम्मेलन के दौरान आगामी आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में मप्र के सागर जिले में आयोजित करने की घोषणा सकल समाज सागर एवं ग्वाल महासभा सागर द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने की घोषणा हुई। सकल समाज सागर के महेश महाते व लखन मोरिया ने बताया कि आगामी 10 फरवरी 2019 को 61 जोड़ो के साथ स्थान सदर बाजार सागर में आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन इसी स्वरूप में आयोजित होगा जो शिवपुरी और झांसी में आयोजित हुआ। विवाह सम्मेलन की घोषणा पर आयोजनकर्ता सागर ग्वाल महासभा एवं सकल समाज को मौके पर ही नगदी राशि के उपहारों की घोषणा भी हुई जिसके प्रति सागर आयोजकों द्वारा आभार ज्ञापित किया गया।
प्रस्तुती
रवि ग्वाल मुंगावली
9826842867
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें