शपश ग्रहण एवं सम्मान समारोह एवं ग्वाल समाज के विकास मे युवाओ की भूमिका व्याख्यान कार्यक्रम
!!ग्वाल समाज के विकास में अग्रणीय युवा शक्ति : राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल!! !!शिक्षा और संस्कार की नींव भी बनें युवा : राष्ट्रीय संयोजक आर के हांस!! !!अभा. ग्वाल महासभा युवा प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण, सम्मान समारोह आयोजित!! अशोकनगर _ जीवन में हमेशा ध्यान रखें कि आपने जिस समाज में जन्म लिया है उस समाज की प्रगति और उत्थान कैसा हो इसे लेकर कार्य करें, समाज के विकास में अग्रणीय रहकर अपना अमूल्य योगदान दें ताकि अन्य समाज के युवा भी आगे आकर हाथ बढ़ाऐं और एक सशक्त ग्वाल समाज का निर्माण करें। उक्त उद्गार प्रकट किये अभा. ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल ग्वाल ने जो स्थानीय होटल मंगलश्री में आयोजित अभा ग्वाल महासभा मप्र युवा प्रकोष्ठ के प्रथम शपथ ग्रहण, सम्मान समारोह एवं ग्वाल समाज के विकास में युवाओं की भूमिका विषय को लेकर अपना व्याख्यान दे रहे थे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि रहे राष्ट्रीय संयोजक आर.के.हांस ने युवाओं को स्वयं सशक्त होने पर बल दिया, शिक्षा और संस्कार की नींव बनने का आग्रह किया ताकि समाज में शिक्षा का अलख जगे, सामाजिक सरोकार के कार्य हो और सशक्त युवा बनाकर समाज...