शपश ग्रहण एवं सम्मान समारोह एवं ग्वाल समाज के विकास मे युवाओ की भूमिका व्याख्यान कार्यक्रम

!!ग्वाल समाज के विकास में अग्रणीय युवा शक्ति : राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल!!

!!शिक्षा और संस्कार की नींव भी बनें युवा : राष्ट्रीय संयोजक आर के हांस!!

!!अभा. ग्वाल महासभा युवा प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण, सम्मान समारोह आयोजित!!

अशोकनगर _  जीवन में हमेशा ध्यान रखें कि आपने जिस समाज में जन्म लिया है उस समाज की प्रगति और उत्थान कैसा हो इसे लेकर कार्य करें, समाज के विकास में अग्रणीय रहकर अपना अमूल्य योगदान दें ताकि अन्य समाज के युवा भी आगे आकर हाथ बढ़ाऐं और एक सशक्त ग्वाल समाज का निर्माण करें। उक्त उद्गार   प्रकट किये अभा. ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनलाल ग्वाल ने जो स्थानीय होटल मंगलश्री में आयोजित अभा ग्वाल महासभा मप्र युवा प्रकोष्ठ के प्रथम शपथ ग्रहण, सम्मान समारोह एवं ग्वाल समाज के विकास में युवाओं की भूमिका विषय को लेकर अपना व्याख्यान दे रहे थे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि रहे राष्ट्रीय संयोजक आर.के.हांस ने युवाओं को स्वयं सशक्त होने पर बल दिया, शिक्षा और संस्कार की नींव बनने का आग्रह किया ताकि समाज में शिक्षा का अलख जगे, सामाजिक सरोकार के कार्य हो और सशक्त युवा बनाकर समाज के भागीरथी बनने का प्रयास करें तभी युवाओं ऊर्जावान शक्ति से ग्वाल समाज और ग्वाल महासभा का नाम चहुंओर फैलेगा। मंचासीन अतिथियों में राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू ग्वाल, राष्ट्रीय संयोजक आर.के.हांस, राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल, राष्ट्रीय युवा इकाई अध्यक्ष यश ग्वाल, उपाध्यक्ष हरगोविन्द दीवान, युवा प्रकोष्ठ मप्र अध्यक्ष रामसरकार ग्वाल, उप्र अध्यक्ष सूरज प्रसाद, युवा अध्यक्ष अरविन्द ग्वाला, कार्यक्रम संयोजक महेन्द्र रराह बीना, प्र.उपाध्यक्ष पवन यादव ग्वाल, अतिथि विजय ग्वाल म.बा.वि., राव यादवेन्द्र सिंह यादव उपाध्यक्ष भाजपा मुंगावली व नरेश ग्वाल  भाजपा प्रतिनिधि मुंगावली मौजूद रहे। संचालन गौरव ग्वाल ने जबकि आभार प्रदर्शन राजा ग्वाल द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में भोपाल, देवास, नीमच, जावद, शुजालपुर, बुदनी, सीहोर, उज्जैन, महू, इंदौर, आगर, बैतूल, शाजापुर, सागर, ललितपुर, गुना, झांसी, बजरंगगढ़, आरोन, करैरा, शिवपुरी, बीना, ईसागढ़, होशंगाबाद,  मुंगावली व अशोकनगर के युवा ग्वाल एवं वरिष्ठजन मौजूद रहे। अंत में कोर कमेटी का गठन भी किया जिसमें लवकेश कोकंदे, पंकज भोपाल, राजा शिवपुरी आदि को कोर कमेटी में शामिल किया गया जो युवाओं का मार्गदर्शन, संगठन मजबूती और समय-समय पर की जाने वाली सामाजिक गतिविधियों को लेकर रूपरेखा बनाऐंगे और सभी युवा मिलकर इसमें कार्य करेंगें।

!!व्याख्यान में युवा शक्ति को लेकर वक्ताओं ने किया आह्वान!!

ग्वाल समाज के विकास में युवाओं की भूमिका विषय पर आयोजित व्याख्यान में युवाओं के संगठन से ओतप्रोत युवा शक्ति को लेकर वक्ताओं में धनीराम ररहा, चतुर्भुज गुजेले गुना, सुन्दर ग्वाला, राहुल ग्वाला झांसी, प्रेमनारायण दीवान बैतूल, आगर से हरीश गवली, जावद से न.पं.उपाध्यक्ष रमेशचंद रायठौर, बैतूल से प्रेमनारायण दीवान, बीना से राहुल कछवाए, ईसागढ़ गणेश, मुंगावली से श्याम लाल ग्वाल, अशोकनगर से कमर लाल ग्वाल, भोपाल से पंकज कछवाए, देवास से महेश ग्वाल आदि ने अपने विचारों से युवा शक्ति को संगठित करने का आह्वान किया।

*यह है नवगठित मप्र युवा प्रकोष्ठ ग्वाल महासभा प्रदेश कार्यकारिणी*

अखिल भारतीय ग्वाल महासभा युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश के अध्यक्ष रामसरकार ग्वाल द्वारा गठित की गई प्रदेश कार्यकारिणी में प्रदेश संयोजक चतुर्भुज ग्वाल गुना, प्रदेश प्रधान महासचिव पंकज कछवाय भोपाल, महासचिव महेन्द्र ग्वाल बीना, संगठन मंत्री मनोज मनु ग्वालवंशी शिवपुरी, मुकेश मसानियां आगर उज्जैन, ्रप्र.उपाध्यक्ष पवन रियार ग्वाल तालपुरा झांसी, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह दीवान ठकुरपुरा शिवपुरी, कमलेश यादव बैतूल, विनोद रियार शुजालपुर, राकेश ग्वाल सागर,महेश वानिये देवास,प्रदेश प्रचार मंत्री . रवि कोकंदे मुंगावली, प्रदेश कार्य.सदस्य लवकेश कोकंदे बीना, किशोर यादव देवास, रोहित पडऱया सीहोर, उमेश थम्मार सीहोर, प्रदेश कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कोकंदे होशंगाबाद, प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल दीवान बीना, प्रदेश खेल संयोजक  युवराज सेवाराम हिन्नवार देपालपुर, युवा जिलाध्यक्ष सागर से शंकर रायठोर पहलवान, शिवपुरी से हरीश ग्वाल घोसीपुरा, देवास से संतोष ग्वाल, आगर से विजय सागर, इंदौर से मुकेश ग्वाल भलातलई इंदौर, बीना से मुकेश कोकन्दे, उज्जैन संभाग अध्यक्ष रमेश ग्वाला जावद नीमच, सागर संभाग से मोनू रोतेले, तह.अध्यक्ष महू अशोक कछवाय,प्रदेश आईटीसेल अध्यक्ष विजयरमेशचंद्र देवास, प्रदेश सचिव हितेश चंदेल आगर, कमलेश यादव मसानिया सीहोर, संजय थम्मार देवास, प्रदेश सह सचिव गोविन्द स्वामी बजरंगगढ, गौरव यादव बैतूल,प्रदेश महामंत्री सौरभ हांस भोपाल,रामदयाल सफा देवास, प्रकाश सागर आगर मालवा,अजय यादव बुदनी, मनीष यादव कुढ़ारी सागर, प्रदेश मंत्री सुनील यादव कोकंदे उज्जैन तराना, ओम प्रकाश यादव स्वामी सीहोर, एड.राजेन्द्र सफा बुदनी, पवन मसानियां शुजालपुर, प्रदेश सह मंत्री गणेश थम्मार ईसागढ़, भीम भगत कछवाय नीमच, प्रदेश सह संगठन मंत्री मंगल ग्वाला मनासा, रूपेश ग्वाल शाजापुर, प्रकाश यादव शुजालपुर, जोगेन्द्र चंदेल आगर मालवा, शरद हिन्नवार बैतूल शामिल है।


द्वारा
राजू(ग्वाल)यादव
राष्ट्रीय प्रवक्त
अखिल भारतीय ग्वाल महासभा, शिवपुरी

प्रस्तुती -- रवि ग्वाल कोकन्दे
प्रदेश प्रचार मंत्री मध्यप्रदेश
अखिल भारतीय ग्वाल महासभा युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=141796766523678&id=100020800664334

https://youtu.be/g3a4jMOdS0U

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अखिल भारतीय ग्वाल महासभा

ग्वाला वीर सिपाही कालूराम गवली