संदेश

अक्टूबर, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शपथ ग्रहण एवं ग्वाल मिलन समारोह राजगढ़ ब्यावरा

राजगढ़(ब्यावरा) - अखिल भारतीय ग्वाल महासभा, ग्वाल ग्वाला समाज को संबल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रथम जिला राजगढ़(ब्यावरा) शपथ ग्रहण समारोह एवं ग्वाल मिलन समारोह का आयोजन अखिल भारतीय ग्वाल महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला ईकाई राजगढ़ (ब्यावरा) के तत्वावधान मे दिनांक 28 अक्तूबर 2018 दिन रविवार को आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम मे राजगढ़,ब्यावरा,तलेन,खिलचीपुर एवं सारंगपुर सम्मिलित है आयोजन मे आप सभी ग्वाल समाज बंधु आमंत्रित है अधिक से अधिक संख्या मे पधारकर आयोजन को सफल बनाऐ आयोजन का स्थान श्री अंजनीलाल हनुमान धाम मंदिर परिसर ब्यावरा समय प्राताः 9 बजे से आयोजक- अखिल भारतीय ग्वाल महासभा युवा प्रकोष्ठ जिला ईकाई राजगढ़ (ब्यावरा) जानकारी रवि ग्वाल कोकंदे (मुंगावली) म.प्र.मिडिया प्रभारी अ.भा.ग्वाल महासभा युवा प्रकोष्ठ 9826842867 https://avgmyp2017.blogspot.com/2018/10/blog-post.html?m=1
अखिल भारतीय ग्वाल महासभा का महासम्मेलन संपन्न इंदोर- अखिल भारतीय ग्वाल महासभा संभाग इंदौर के तत्वाधान मे 30/09/18 रविवार को अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय महासम्मेलन मे हजारों की संख्या मे ग्वाल समाज बंधुओ एवं राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ माता बहनो ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इस आयोजन की गरिमा को बडाया कार्यक्रम की शुरूआत धार नाका महू से एक भव्य विशाल वाहन रैली के साथ शुरू हुई वाहन रैली महू से होती हुई जामगेट पर्यटन स्थल तक पहुची जहा पर ग्वाल महासम्मेलन मे सभी आमंत्रित पदाधिकारी एवं ग्वाल बंधुओ के साथ महिलाओं ने भी अपने विचार मंच के माध्यम से रखे विशाल बाहन रैली का जगह जगह पर फूलो एवं स्वल्पाहार से स्वागत किया गया । बही शिवपुरी से प्रकाशित *ग्वाल जागृति स्मारिका* की समीक्षा भी की गई एवं स्मारिका का निःशुल्क वितरण भी किया गया ।। *जय ग्वाल जय गोपाल* रवि ग्वाल मुंगावली जिला अशोक नगर