अखिल भारतीय ग्वाल महासभा का महासम्मेलन संपन्न
इंदोर- अखिल भारतीय ग्वाल
महासभा संभाग इंदौर के तत्वाधान मे 30/09/18 रविवार को अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय महासम्मेलन मे हजारों की संख्या मे ग्वाल समाज बंधुओ एवं राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ माता बहनो ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर इस आयोजन की गरिमा को बडाया कार्यक्रम की शुरूआत धार नाका महू से एक भव्य विशाल वाहन रैली के साथ शुरू हुई वाहन रैली महू से होती हुई जामगेट पर्यटन स्थल तक पहुची जहा पर ग्वाल महासम्मेलन मे सभी आमंत्रित पदाधिकारी एवं ग्वाल बंधुओ के साथ महिलाओं ने भी अपने विचार मंच के माध्यम से रखे
विशाल बाहन रैली का जगह जगह पर फूलो एवं स्वल्पाहार से स्वागत किया गया । बही शिवपुरी से प्रकाशित *ग्वाल जागृति स्मारिका* की समीक्षा भी की गई एवं स्मारिका का निःशुल्क वितरण भी किया गया ।।
*जय ग्वाल जय गोपाल*
रवि ग्वाल मुंगावली जिला अशोक नगर 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अखिल भारतीय ग्वाल महासभा

ग्वाला वीर सिपाही कालूराम गवली