
ललितपुर - अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के तत्वाधान में आगामी 12फरवरी सन् 2020 दिन बुधवार तिथि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस पर्व पर ललितपुर में इस सम्मेलन में 65 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सूरज ग्वाला जी ने आईटीसेल को देते हुए बताया कि चतुर्थी पर आयोजित सम्मेलन मे बारात और श्रीकृष्ण की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय ग्वाल महासभा सकल पंच सागर की मुख्य भूमिका रहेगी बही ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित सभी जिला राज्यो से ग्वाल महासभा पदाधिकारी एवं स्वस्थ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी ग्वाल समाज की छावनियो से अपने अपने विवाह योग्य बेटा बेटी की शादी को सम्मेलन से करने के आग्रह किया है एवं समस्त छावनियो मे निवासरत समाज वंधुओ से सम्मेलन मे उपस्थिति देकर नव वरवधुओ को आशीर्वाद देने का आग्रह किया उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलनों के आयोजनों से दहेज प्रथा पर अंकुश लगता है और एक साथ शादियों के आयोजन से फिजूल खर्च पर भी लगाम ...