संदेश

मई, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
ललितपुर - अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के तत्वाधान में आगामी 12फरवरी सन् 2020 दिन बुधवार तिथि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस पर्व पर ललितपुर में इस सम्मेलन में 65 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सूरज ग्वाला जी ने आईटीसेल को देते हुए बताया कि चतुर्थी पर आयोजित सम्मेलन मे बारात और श्रीकृष्ण की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय ग्वाल महासभा सकल पंच सागर की मुख्य भूमिका रहेगी बही ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित सभी जिला राज्यो से ग्वाल महासभा पदाधिकारी एवं स्वस्थ उपस्थित रहेंगे। उन्होंने सभी ग्वाल समाज की छावनियो से अपने अपने विवाह योग्य बेटा बेटी की शादी को सम्मेलन से करने के आग्रह किया है एवं समस्त छावनियो मे निवासरत समाज वंधुओ से सम्मेलन मे उपस्थिति देकर नव वरवधुओ को आशीर्वाद देने का आग्रह किया उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलनों के आयोजनों से दहेज प्रथा पर अंकुश लगता है और एक साथ शादियों के आयोजन से फिजूल खर्च पर भी लगाम ...

अ.भा.ग्वाल महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 2 जून को मथुरा मे आयोजित होगा

चित्र
मथुरा गोवर्धन -  अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के तत्वावधान में द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन का भव्य आयोजन आगामी 02.06.2019 रविवार को प्रातः 09 बजे स्थान गीता भवन, गोवर्धन परिक्रमा मार्ग, मथुरा उत्तरप्रदेश में आयोजित होने जा रहा है।         आप सभी ग्वाल बन्धुजन अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय, प्रदेश, संभाग, जिला, ब्लॉक तहसील एवं महिला के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित सभी ग्वाल समाज  से आग्रह है कि वह सपरिवार अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन में आवश्यक रूप से शामिल होकर आयोजन को सफल बनायें। युवा प्रकोष्ठ आईटीसेल म.प्र. प्रभारी  रवि ग्वाल  ने आयोजन की जानकारी देेेेते हुुऐ बताया कि , यह रहेंगे अधिवेशन के प्रमुख बिंदु •अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रिय एजेंडे पर कार्य करना • अ. भा. ग्वाल महासभा का सम्पूर्ण देश भर में जिला, ब्लॉक स्तर पर सक्रिय रूप से संगठन तैयार करना • शिक्षा को बढ़ावा देना • सामाजिक, समता, संस्कार को बढ़ावा देना • समाज के प्रतिभावान प्रतिभाओं को सम्मानित करना • प्रगतिशील समाज की स्थापना...