अ.भा.ग्वाल महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन 2 जून को मथुरा मे आयोजित होगा
मथुरा गोवर्धन - अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के तत्वावधान में द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन का भव्य आयोजन आगामी 02.06.2019 रविवार को प्रातः 09 बजे स्थान गीता भवन, गोवर्धन परिक्रमा मार्ग, मथुरा उत्तरप्रदेश में आयोजित होने जा रहा है।
आप सभी ग्वाल बन्धुजन अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रीय, प्रदेश, संभाग, जिला, ब्लॉक तहसील एवं महिला के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित सभी ग्वाल समाज से आग्रह है कि वह सपरिवार अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन में आवश्यक रूप से शामिल होकर आयोजन को सफल बनायें। युवा प्रकोष्ठ आईटीसेल म.प्र. प्रभारी रवि ग्वाल ने आयोजन की जानकारी देेेेते हुुऐ बताया कि ,
यह रहेंगे अधिवेशन के प्रमुख बिंदु
•अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के राष्ट्रिय एजेंडे पर कार्य करना
• अ. भा. ग्वाल महासभा का सम्पूर्ण देश भर में जिला, ब्लॉक स्तर पर सक्रिय रूप से संगठन तैयार करना
• शिक्षा को बढ़ावा देना
• सामाजिक, समता, संस्कार को बढ़ावा देना
• समाज के प्रतिभावान प्रतिभाओं को सम्मानित करना
• प्रगतिशील समाज की स्थापना कर योगदान देना
• ग्वाल महासभा को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना
•ग्वाल समाज के गरीब, निर्धन वर्ग को संबल प्रदान करना
•इंदौर, दिल्ली, भोपाल आदि जैसे बड़े शहरों में ग्वाल महासभा के सामूहिक भवन की स्थापना करना
•गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करना
अधिवेशन मे ज्यादा से ज्यादा ग्वाल बन्धु , युवा,बच्चे एवं मातृशक्ती आए ओर आयोजन को सफ़ल बनाए।
अखिल भारतीय ग्वाल महासभा
संपर्क सूत्र
राष्ट्रीय अधिवेशन कार्यक्रम प्रभारी
यश ग्वाल जी
राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ
9300977637
सुन्दर ग्वाला जी
राष्ट्रीय प्रधान महसचिव
9506216841
संजीव ग्वाला जी
राष्ट्रीय महासचिव
9794847822
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें