संदेश

फ़रवरी, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्वाल महासभा का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन

चित्र
*समाज में नए बदलाव का संकेत है ग्वाल महासभा का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन : श्री गुप्त* *ग्वाल महासभा के विवाह सम्मेलन में 51 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, ग्वाल जागृति संदेश स्मारिका का हुआ विमोचन* *राजू यादव ग्वाल* (पत्रकार) राष्ट्रीय प्रवक्ता अ.भा.ग्वाल महासभा शिवपुरी-समाज कोई भी हो लेकिन उसमें समता और समरसता तभी आती है जब वह संगठित होता है ग्वाल समाज में यह देखने को मिल रहा है कि  झांसी में उमड़ा यह सैलाब ग्वाल समाज में नए बदलाव का संकेत है जो आने वाले समय में अपनी सामाजिक पृष्ठभूमि से कहीं उठकर राजनैतिक क्षेत्र में भी अपनी पकड़ बनाएगा और समाज इस धुरि को बनाए रखने में अपनी भूमिकानिभाएगा, फिजूलखर्ची रोकने का यह अनूठा मार्ग सामूहिक विवाह सम्मेलन है जिसमें ग्वाल समाज के 51 जोड़े नए जीवन की शुरूआत करेंंगें, इन्हे अनेकों उपहार और हजारों लोगों का अर्शीवाद मिला है ऐसे ही सुखद भावी जीवन की अनेकोनेक शुभकामनाऐं। उक्त उद्गार प्रकट किए वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तम्भकर यशोवर्धन गुप्त ने जो स्थानीय ग्वालटोली हंसारी में अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के बैनर तले आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन ए...

ग्वाला वीर सिपाही कालूराम गवली

चित्र
कालूराम गवली वीर सिपाही भारत भूमि के मध्यप्रान्त आगर मालवा में कालूराम गवली जैसे वीर सिपाही भी पैदा हुये जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद सेना में रह कर बर्मा में लड़ाई लड़े । इसलिए पुराने लोग उन्हे मालवा का शेर भी कहते थे। इसके लिए 1972 में स्वयं प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने सम्मानित किया था। बाद में प्रकाशचंद सेठी मुख्य मंत्री म प्र सरकार ने भी सम्मान दिया । भारत की स्वतंत्रता के बाद वे सपरिवार देवास चले गए । के पी कालेज के सामने आज भी उनका मकान है। उनकी दो बेटियां आगर में है। 1987 में आगर गवली समाज ने उन्हे सम्मानित किया। छह माह बाद ही उनका निधन हुआ। खेद है आज के समाजसेवी, नेता,अधिकारी या पत्रकार राष्ट्रीय पर्व पर याद नही करते है । हो सकता है इनकी शहादत का भी लोग प्रमाण मांगे। इसी परिपाटी को गवली समाज ने जिंदा रखा है जिसका प्रमाण है आज भी सिर्फ आगर में ही समाज के 50 नौजवान सैनिक भारतमाता की सेवा मे लगे है। हम सब की ओर से इस स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी को शत शत प्रणाम । जय हिन्द, जय भारत । हे माँ तुझे सलाम ।। ग्वाला समाज को गर्व है ऐसे वीर सपूत पर शत् शत् नमन।...

अखिल भारतीय ग्वाल महासभा युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश कोर कमेटी

चित्र
*मध्य प्रदेश युवा प्रकोष्ठ की कोर कमेटी की बैठक सपन्न*                               दिनांक 28.01.2018 को भोपाल में अखिल भारतीय ग्वाल महासभा की युवा इकाई म.प्र.की कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमे अ.भा.ग्.म. के राष्ट्रीय संयोजक श्री  आर.के. हांस जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रामभरोसे जी माते राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री सुन्दर ग्वाला जी, म.प्र. ग्वाल युवा प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव और कार्यक्रम के व्यवस्थापक पंकज जी ग्वाल व कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।            बैठक मे समाज के उज्जवल भविष्य के निर्माण को लेकर अनेक बिन्दुओं पर चर्चा हुई। जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण विचारो पर सर्वसहमति बनी जो निम्न प्रकार है :- 1. अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के 30.जुलाई 2017 की बैठक मे नियत एजेंडे पर कार्य करने पर सहमति बनी। 2.  राष्ट्रीय एजेंडे के बिंदु क्रं. 1 के अनुसार म. प्र. के सभी.जिला एवं छावनी स्तर पर समिति बनाकर प्रदेश कार्यालय या प्रदेश अध्यक्ष को अवगत करायें। 3.  यदि जिले ...

अखिल भारतीय ग्वाल महासभा युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश जिला ईकाई आगर मालवा

चित्र
*अखिल भारतीय ग्वाल महा सभा जिला आगर मालवा* शपथग्रहण समारोह एवं व्याख्यान का आयोजन दिनांक 31-01-18 को सागर पैलेस बडोद रोड पर आयोजित हुआ ।जिसमें जिला कार्यकारिणी,आगर नगर कार्यकारिणी,नलखेडा नगर कार्यकारिणी का शपथग्रहण एवं सम्मान किया गया। इसमें मुख्य अतिथि *श्री कैलाश गवली (पूर्व जिला उपाध्यक्ष भा ज पा)डॉ दशरथ मसानीया (प्रधान संपादक ग्वाल महिमा पत्रिका) महेश चन्देल( समाजसेवी )जगदीश  गवली (वर्तमान नगर पालिका उपाध्यक्ष )श्री ब्रजराज सपा (वर्तमान पार्षद) नन्दकिशोर कछुबाय (सरपंच चिकली गोयल) राजु गवली (पूर्व पार्षद )हीरालाल सागर( पूर्व पार्षद) जितेन्द्र गवली (पार्षद नलखेडा) कैलाश जी सागर गोवर्धन लाल सागर इन्दर जी गवली (समाजसेवी) मुन्ना जी गवली नलखेडा थे।*  *डॉ दशरथ मसानीया* दुवारा सभी पदाधिकारियों को विधि पूर्वक  शपथ  दिलाई गई। कार्यक्रम का आयोजन *श्री प्रकाश सागर (प्रदेश महामंत्री) हितेश चन्देल (प्रदेश सचिव) जोगेन्द्र चन्देल (प्रदेश सह संगठन मंत्री) मुकेश गवली (सम्भाग संगठनमंत्री)  हरीश गवली विजय सागर जिला अध्यक्ष व स्व जाति बन्धुओ दुवारा किया गया है* अन्त में आ...

अ.भा.ग्वाल महासभा का द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन झाँसी

चित्र
*अभा ग्वाल महासभा का द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 फरवरी 2018 को झाँसी मे* -अखिल भारतीय ग्वाल महासभा का द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन आगामी 14 फरवरी को स्थान हंसारी ग्वालटोली, झंासी में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू ग्वाल द्वारा मीडिया प्रभारी शेलेन्द्र ग्वाल ने बताया कि समाज संगठन की भावना और समाज की फिजूलीखर्ची को रोकने के उद्देश्य से अखिल भारतीय ग्वाल महास भा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है इसी क्रम में आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 14 फरवरी को झांसी में प्रात: 8 बजे से किया जा रहा है जिसमें 51 जोड़े नव-दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करेंगें। कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथिद्वयों में केन्द्रीय राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री सांसद सुश्री उमा भारती, संसद सदस्य डॉ.चन्द्रपाल सिंह यादव, विधायक बबीना राजीव परिच्छा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, विधायक झांसी रवि शर्मा, महापौर रामतीर्थ सिंघल आदि सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगें। इस ...