ग्वाल महासभा का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन

*समाज में नए बदलाव का संकेत है ग्वाल महासभा का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन : श्री गुप्त* *ग्वाल महासभा के विवाह सम्मेलन में 51 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, ग्वाल जागृति संदेश स्मारिका का हुआ विमोचन* *राजू यादव ग्वाल* (पत्रकार) राष्ट्रीय प्रवक्ता अ.भा.ग्वाल महासभा शिवपुरी-समाज कोई भी हो लेकिन उसमें समता और समरसता तभी आती है जब वह संगठित होता है ग्वाल समाज में यह देखने को मिल रहा है कि झांसी में उमड़ा यह सैलाब ग्वाल समाज में नए बदलाव का संकेत है जो आने वाले समय में अपनी सामाजिक पृष्ठभूमि से कहीं उठकर राजनैतिक क्षेत्र में भी अपनी पकड़ बनाएगा और समाज इस धुरि को बनाए रखने में अपनी भूमिकानिभाएगा, फिजूलखर्ची रोकने का यह अनूठा मार्ग सामूहिक विवाह सम्मेलन है जिसमें ग्वाल समाज के 51 जोड़े नए जीवन की शुरूआत करेंंगें, इन्हे अनेकों उपहार और हजारों लोगों का अर्शीवाद मिला है ऐसे ही सुखद भावी जीवन की अनेकोनेक शुभकामनाऐं। उक्त उद्गार प्रकट किए वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तम्भकर यशोवर्धन गुप्त ने जो स्थानीय ग्वालटोली हंसारी में अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के बैनर तले आयोजित आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन ए...