अ.भा.ग्वाल महासभा का द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन झाँसी
*अभा ग्वाल महासभा का द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 फरवरी 2018 को झाँसी मे*
-अखिल भारतीय ग्वाल महासभा का द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन आगामी 14 फरवरी को स्थान हंसारी ग्वालटोली, झंासी में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू ग्वाल द्वारा मीडिया प्रभारी शेलेन्द्र ग्वाल ने बताया कि समाज संगठन की भावना और समाज की फिजूलीखर्ची को रोकने के उद्देश्य से अखिल भारतीय ग्वाल महास
भा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है इसी क्रम में आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 14 फरवरी को झांसी में प्रात: 8 बजे से किया जा रहा है जिसमें 51 जोड़े नव-दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करेंगें। कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथिद्वयों में केन्द्रीय राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री सांसद सुश्री उमा भारती, संसद सदस्य डॉ.चन्द्रपाल सिंह यादव, विधायक बबीना राजीव परिच्छा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, विधायक झांसी रवि शर्मा, महापौर रामतीर्थ सिंघल आदि सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगें। इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल, संयोजक आर.के.हांस, संरक्षक धर्मपाल सागर, प्रधान महासचिव सुन्दर ग्वाला, प्रवक्ता राजू ग्वाल शिवपुरी, कोषाध्यक्ष संतोष ग्वाल गुना, महासचिव संजीव ग्वाल, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष यश ग्वाल, प्रदेशाध्यक्ष उप्र सूरज प्रसाद, प्रदेशाध्यक्ष मप्र सीताराम ग्वाल, विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष राजेन्द्र ग्वाल तालपुरा, मप्र युवा इकाई अध्यक्ष राम सरकार ग्वाल, उप्र युवा इकाई अध्यक्ष अरविन्द ग्वाला, प्रदेश महासचिव उप्र मौनी पहलवान, उप्र उपाध्यक्ष कमल वानिये, प्रदेश पदाधिकारी अमर सिंह, झांसी जिलाध्यक्ष रामकिशन, झांसी युवा जिलाध्यक्ष कोमल ग्वाल, संभागीय अध्यक्ष तरूण यादव मोनू आदि सहित अन्य प्रदेश, देश के पदाधिकारी व सदस्यगण सहित ग्वाल समाज की विभिन्न छावनियों के ग्वाल बन्धुजन शामिल होकर नव-दांपत्य जीवन को आर्शीवाद देने के लिए सपरिवार मौजूद रहेगें।
राजू ग्वाल (शिवपुरी)
राष्ट्रीय प्रवक्ता ग्वाल महासभा
प्रस्तुती
रवि ग्वाल
प्रदेश प्रचार मंत्री
अ.भा.ग्वाल महासभा युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश
-अखिल भारतीय ग्वाल महासभा का द्वितीय आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का भव्य आयोजन आगामी 14 फरवरी को स्थान हंसारी ग्वालटोली, झंासी में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू ग्वाल द्वारा मीडिया प्रभारी शेलेन्द्र ग्वाल ने बताया कि समाज संगठन की भावना और समाज की फिजूलीखर्ची को रोकने के उद्देश्य से अखिल भारतीय ग्वाल महास
भा समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यरत है इसी क्रम में आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन 14 फरवरी को झांसी में प्रात: 8 बजे से किया जा रहा है जिसमें 51 जोड़े नव-दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करेंगें। कार्यक्रम के आमंत्रित अतिथिद्वयों में केन्द्रीय राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय मंत्री सांसद सुश्री उमा भारती, संसद सदस्य डॉ.चन्द्रपाल सिंह यादव, विधायक बबीना राजीव परिच्छा, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, विधायक झांसी रवि शर्मा, महापौर रामतीर्थ सिंघल आदि सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगें। इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लाल, संयोजक आर.के.हांस, संरक्षक धर्मपाल सागर, प्रधान महासचिव सुन्दर ग्वाला, प्रवक्ता राजू ग्वाल शिवपुरी, कोषाध्यक्ष संतोष ग्वाल गुना, महासचिव संजीव ग्वाल, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष यश ग्वाल, प्रदेशाध्यक्ष उप्र सूरज प्रसाद, प्रदेशाध्यक्ष मप्र सीताराम ग्वाल, विवाह सम्मेलन समिति अध्यक्ष राजेन्द्र ग्वाल तालपुरा, मप्र युवा इकाई अध्यक्ष राम सरकार ग्वाल, उप्र युवा इकाई अध्यक्ष अरविन्द ग्वाला, प्रदेश महासचिव उप्र मौनी पहलवान, उप्र उपाध्यक्ष कमल वानिये, प्रदेश पदाधिकारी अमर सिंह, झांसी जिलाध्यक्ष रामकिशन, झांसी युवा जिलाध्यक्ष कोमल ग्वाल, संभागीय अध्यक्ष तरूण यादव मोनू आदि सहित अन्य प्रदेश, देश के पदाधिकारी व सदस्यगण सहित ग्वाल समाज की विभिन्न छावनियों के ग्वाल बन्धुजन शामिल होकर नव-दांपत्य जीवन को आर्शीवाद देने के लिए सपरिवार मौजूद रहेगें।
राजू ग्वाल (शिवपुरी)
राष्ट्रीय प्रवक्ता ग्वाल महासभा
प्रस्तुती
रवि ग्वाल
प्रदेश प्रचार मंत्री
अ.भा.ग्वाल महासभा युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें