अखिल भारतीय ग्वाल महासभा युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश कोर कमेटी
*मध्य प्रदेश युवा प्रकोष्ठ की कोर कमेटी की बैठक सपन्न*
दिनांक 28.01.2018 को भोपाल में अखिल भारतीय ग्वाल महासभा की युवा इकाई म.प्र.की कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमे अ.भा.ग्.म. के राष्ट्रीय संयोजक श्री आर.के. हांस जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रामभरोसे जी माते राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री सुन्दर ग्वाला जी, म.प्र. ग्वाल युवा प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव और कार्यक्रम के व्यवस्थापक पंकज जी ग्वाल व कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक मे समाज के उज्जवल भविष्य के निर्माण को लेकर अनेक बिन्दुओं पर चर्चा हुई। जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण विचारो पर सर्वसहमति बनी जो निम्न प्रकार है :-
1. अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के 30.जुलाई 2017 की बैठक मे नियत एजेंडे पर कार्य करने पर सहमति बनी।
2. राष्ट्रीय एजेंडे के बिंदु क्रं. 1 के अनुसार म. प्र. के सभी.जिला एवं छावनी स्तर पर समिति बनाकर प्रदेश कार्यालय या प्रदेश अध्यक्ष को अवगत करायें।
3. यदि जिले एवं छावनी की समितियां ग्वाल समाज के सदस्यों को स्थानीय स्तर पर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना चाहती है तो अपने स्तर से राष्ट्रीय एजेंडे के अनुरूप उद्देश्यों के अनुसार ग्वाल समाज के नाम से समितियो का पंजीयन करा सकती है।
4. ग्वाल समाज की सभी छावनियों मे धार्मिक पूजा स्थल है जो हमारी समाज के आस्था के केन्द्र हैं। ग्वाल समाज के नवयुवक समाज मे विश्वास पैदा करने के लिए समाज के वरिष्ठ महिलाओ एवं पुरुषो को प्रत्येक दिन आरती एवं पूजा कार्यक्रमो मे सम्मिलित करने के लिए स्वयं लेकर जाएं। ऐसे कार्य को 2 या 3 युवक सप्ताह मे अपनी जिम्मेदारी मानकर प्रत्येक दिवस करे। इस कार्ययोजना की साप्ताहिक नामित सूची प्रदेश कार्यालय या प्रदेश अध्यक्ष को भेजे।
5. ग्वाल समाज की प्रत्येक छावनी का जिम्मेदार सदस्य समाज को शिक्षा के माध्यम से नियुक्त समितियो के द्वारा कक्षा 1से 8 तक के बच्चो को कोचिग क्लास की व्यवस्था कराये और उनके लिए समाज मे ही ऐसे महिलाओ/पुरुषों को ढूढ़े जो इन कक्षाओं का अध्यापन करा सकें।
6. ग्वाल महासभा का जिम्मेदार सदस्य अपने क्षेत्र मे राजनैतिक,सामाजिक,शासकीय/अर्धशासकीय सेवा करने वाले / प्रतिष्ठित व्यवसायिक संस्थान वाले व्यक्ति के नाम,पद्,निवास स्थान और मो.नं. की सूची तैयार करे और प्रदेश कार्यालय या प्रदेश अध्यक्ष को भेजे।
*अ.भा.ग्वाल महासभा*
http://indiacitynews.com/news.php?post_id=117970
खबर पडने के लिए लिंक पर जाये🙏
प्रस्तुती
रवि ग्वाल मुंगावली
प्रदेश प्रचार मंत्री
अ.भा.ग्वाल महासभा युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश
दिनांक 28.01.2018 को भोपाल में अखिल भारतीय ग्वाल महासभा की युवा इकाई म.प्र.की कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमे अ.भा.ग्.म. के राष्ट्रीय संयोजक श्री आर.के. हांस जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रामभरोसे जी माते राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री सुन्दर ग्वाला जी, म.प्र. ग्वाल युवा प्रकोष्ठ के प्रधान महासचिव और कार्यक्रम के व्यवस्थापक पंकज जी ग्वाल व कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक मे समाज के उज्जवल भविष्य के निर्माण को लेकर अनेक बिन्दुओं पर चर्चा हुई। जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण विचारो पर सर्वसहमति बनी जो निम्न प्रकार है :-
1. अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के 30.जुलाई 2017 की बैठक मे नियत एजेंडे पर कार्य करने पर सहमति बनी।
2. राष्ट्रीय एजेंडे के बिंदु क्रं. 1 के अनुसार म. प्र. के सभी.जिला एवं छावनी स्तर पर समिति बनाकर प्रदेश कार्यालय या प्रदेश अध्यक्ष को अवगत करायें।
3. यदि जिले एवं छावनी की समितियां ग्वाल समाज के सदस्यों को स्थानीय स्तर पर शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाना चाहती है तो अपने स्तर से राष्ट्रीय एजेंडे के अनुरूप उद्देश्यों के अनुसार ग्वाल समाज के नाम से समितियो का पंजीयन करा सकती है।
4. ग्वाल समाज की सभी छावनियों मे धार्मिक पूजा स्थल है जो हमारी समाज के आस्था के केन्द्र हैं। ग्वाल समाज के नवयुवक समाज मे विश्वास पैदा करने के लिए समाज के वरिष्ठ महिलाओ एवं पुरुषो को प्रत्येक दिन आरती एवं पूजा कार्यक्रमो मे सम्मिलित करने के लिए स्वयं लेकर जाएं। ऐसे कार्य को 2 या 3 युवक सप्ताह मे अपनी जिम्मेदारी मानकर प्रत्येक दिवस करे। इस कार्ययोजना की साप्ताहिक नामित सूची प्रदेश कार्यालय या प्रदेश अध्यक्ष को भेजे।
5. ग्वाल समाज की प्रत्येक छावनी का जिम्मेदार सदस्य समाज को शिक्षा के माध्यम से नियुक्त समितियो के द्वारा कक्षा 1से 8 तक के बच्चो को कोचिग क्लास की व्यवस्था कराये और उनके लिए समाज मे ही ऐसे महिलाओ/पुरुषों को ढूढ़े जो इन कक्षाओं का अध्यापन करा सकें।
6. ग्वाल महासभा का जिम्मेदार सदस्य अपने क्षेत्र मे राजनैतिक,सामाजिक,शासकीय/अर्धशासकीय सेवा करने वाले / प्रतिष्ठित व्यवसायिक संस्थान वाले व्यक्ति के नाम,पद्,निवास स्थान और मो.नं. की सूची तैयार करे और प्रदेश कार्यालय या प्रदेश अध्यक्ष को भेजे।
*अ.भा.ग्वाल महासभा*
http://indiacitynews.com/news.php?post_id=117970
खबर पडने के लिए लिंक पर जाये🙏
प्रस्तुती
रवि ग्वाल मुंगावली
प्रदेश प्रचार मंत्री
अ.भा.ग्वाल महासभा युवा प्रकोष्ठ मध्यप्रदेश
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें