अखिल भारतीय ग्वाल महासभा
जय ग्वाल जय गोपाल परम पूज्य ग्वाल समाज एक आदर्शवादी समाज ग्वाल वंश संसार का सबसे पवित्र वंश स्वंय विष्णु बाल रूप में कृष्ण बनकर लीलाएं करने आए ग्वाल समाज को उन्नति और नव पथ पर प्रदर्शित करने के लिए एवं ग्वाल समाज की अखंडता और एकता के लिए ग्वाल समाज प्रयास कर रही है इसी क्रम में अखिल भारतीय ग्वाल महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की स्थापना की गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी झांसी उत्तर प्रदेश, शिवपुरी मध्य प्रदेश, गुना मध्य प्रदेश, सागर मध्य प्रदेश, एवं होशंगाबाद मध्य प्रदेश, में गठित होकर समाज को नई दिशा दे रही है अखिल भारतीय ग्वाल महासभा के तत्वाधान में शिवपुरी मध्य प्रदेश विगत वर्ष सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 37 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे आगामी समय अखिल भारतीय ग्वाल महासभा 14 फरवरी 2018 बसंत पंचमी को झांसी उत्तर प्रदेश में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन कर रही है जो समाज में खर्चीली शादियों की रोकथाम के लिए बहुत सहायक हैं अखिल भारतीय ग्वाल महासभा गुना इकाई प्रतिभा सम्मान समारोह द्वारा ग्वाल समाज के बच्चों का उत्साह वर्धन करती है झा...